मुंज मालवा के राजा थे जो पराक्रमी, रसिक और साहित्य प्रेमी भी थे। वाकपति मुंज परमार राजा थे जो सीयक द्वितीय के दत्तक पुत्र थे। मुंज ने 'श्री वल्लभ', 'पृथ्वी वल्लभ', 'अमोघवर्ष' आदि उपाधियां धारण की थीं। राजा भोज, मुंज के भतीजे थे।
मुंज » मुख्यपृष्ठ » अन्य पृष्ठ: