गुरुदत्त सिंह भूपति अमेठी के राजा थे। ये रीति काल के प्रसिद्ध कवियों में गिने जाते थे। भूपति ने संवत 1791 में शृंगार के दोहों की एक 'सतसई' बनाई थी। इनके पिता राजा हिम्मतबहादूर सिंह स्वयं कवि एवं कवियों के आश्रयदाता थे।
गुरुदत्त सिंह भूपति » मुख्यपृष्ठ » अन्य पृष्ठ: